बाहरवाली घरवाली के चक्कर में दो बच्चों के पिता की हुई फजीहत
घर से तहसील, थाना और अस्पताल तक दूसरी पत्नी ने मचाया बवाल
दो बच्चे के पिता के इश्क में पहुंची बाहरवाली, घरवाली ने किया विरोध
48 घंटे से चल रहा पति, पत्नी और वो का ड्रामा
बलिया: सीयर सीएचसी अस्पताल में दो बच्चो के पिता के प्यार में दीवानी बाहरवाली ने शनिवार की देर रात जमकर हल्ला मचाया। जिससे पुलिस भी पहुंची लेकिन बेबस बनी रही।
उभांव थाना के तेलमा शाहपुर निवासी सौरभ बिंद की बाहरवाली ने अचानक गांव में इंट्री की तो घरवाली और बाहरवाली के प्रेमजाल में फंसे दो बच्चो के पिता के प्यार का पंचनामा होने लगा। घरवाली ने विरोध किया तो बाहरवाली ने गांव से तहसील, थाना और अस्पताल तक ऐसा तांडव मचाया कि पति पत्नी और वो की कहानी हर किसी के लिए पारिवारिक फजीहत का सबब साफ लगने लगा। पत्नी अपने पति को छोड़ने के लिए राजी नहीं थी और बाहरवाली ने मंदिर में शादी करने का हवाला देकर पति को अपने साथ बिहार ले जाने के लिए अकेले ही हल्ला मचाती रही। कई बार आपस में मारपीट भी हुआ, बाहरवाली के तांडव के कारण पुलिस भी पहुंची लेकिन पारिवारिक मामले में पुलिस भी बेबस ही रही। बताया जा रहा है कि दो बच्चो के पिता के इश्क में दीवानी बाहरवाली बिहार के डेहरी आन सोन की निवासी हैं और शादीशुदा नर्स है। लेकिन उसने अपने पति और बच्ची को छोड़ दिया है और फिलहाल सौरभ के इश्क में 48 घंटे से अपने प्यार को साथ ले जाने के लिए उसके घरवाली से लड़ रही है।