विपक्ष कुर्सी के लिए लड़ रहा है और मोदी जी देश के लिए लड़ रहे है: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
बलिया में कुछ ही दिनों में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण

2024 में राममंदिर का होगा लोकार्पण
बलिया: यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा की विपक्ष कुर्सी के लिए लड़ रहे है और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लिया लड़ रहे है। मोदी सरकार ने पूरे दुनिया में भारत के ताकत को बढ़ाया है। देश को गुलाम रखने वाले इंग्लैंड को पछाड़कर आज भारत दुनिया का पांचवा आर्थिक महाशक्ति बन चुका है और 2047 में भारत दुनिया का तीसरा महाशक्ति बन जायेगा। जिसके कारण विपक्ष बौखला गए हैं। उन्होंने चुटकी लिया कि बिहार में विपक्ष कुर्सी के लिए इकट्ठा होते है और दूल्हा का पता ही नहीं होता है। जिसके लिए कुर्सी की लड़ाई हो रही है।
वे बलिया जनपद में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड में हल्दीरामपुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कालेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के कार्यों की सराहना करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ ही दिनों में वे बलिया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। भृगु बाबा की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि देश को आजादी में पहले आजाद होने वाले बागी बलिया की आवाज पूरे देश गूंजती है इसलिए बलिया से बीजेपी के पक्ष में आवाज मजबूत होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 2024 के मध्य में रामलाल के मंदिर का लोकार्पण होगा। तंज कसा कि जो कहते थे मंदिर बनाएंगे और तारीख नहीं बताएंगे। वे भी मंदिर में दर्शन करने जायेंगे लेकिन उन्हें बलिया के लोगों को याद दिलाना होगा कि कारसेवकों पर गोली क्यू चलवाई। केंद्र के मोदी सरकार और यूपी के योगी सरकार के कई योजनाओं की भी चर्चा की। कहा की आज यूपी के 92 फीसदी राजकीय स्कूल कायाकल्प योजना के कारण प्रदेश के प्राइवेट स्कूल से बेहतर है। जिसमें आज एक करोड़ 92 लाख छात्र पढ़ रहे है। नई शिक्षा नीति से पढ़ाई बेहतर हुआ है। गांव में प्रधान का कार्यालय अब जनपद के डीएम कार्यालय से बेहतर है और हाईटेक है। प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज बन चुके है। बलिया में भी कुछ दिनों में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के भय से सुरक्षा मिला है।यह बदलता भारत है। दुनिया में दो ही देश विरोधी के घर में घुस कर जवाब देता है। कांग्रेस सरकार के कारण दुनिया में भारत की छवि भ्रष्टाचारी देश के रूप में बन गया था, जो आज बदल गया है। ताकतवर देश के साथ भारत खड़ा है।
मोदी के खिलाफ बिना नेता इकट्ठा हो रहा है विपक्ष, रामराज्य को जाने नहीं देगी जनता: रविकिशन
बलिया: बेल्थरारोड की जनसभा में गोरखपुर सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मोदी जी के खिलाफ आज आतंकवादियों को संरक्षण देने वाला का झुंड इकट्ठा हो रहा है। जिसे जनता जवाब देगी। इस रामराज्य को जाने नहीं देगी जनता। सांसद रविकिशन ने भोजपुरिया अंदाज में लोगों को देश के राजनीति का हकीकत बताया। कहा कि पटना में विपक्ष इकट्ठा हो रहे है और कह रहे है कि पीएम को हटाना है, काहे हटाना है, किसी को नहीं पता। सवाल किया कि जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सुरक्षा, शौचालय, आवास दिया, उसे जानता क्यू हटाएगी। आज यूपी में बाबा का रामराज्य है। माफिया जहां मिट्टी में मिला दिया जाता है। लेकिन 2017 से पहले ऐसा नहीं था। कहा की आज भोजपुरी इंडस्ट्री पूरे दुनिया में गरज रहा है