बोले सीएम: जेपी के गांव में आने से गौरवान्वित हूं
दो माह में फिर बलिया आयेंगे सीएम
बलिया के बागीपन और बहादुरी के कायल है योगी, दो माह में फिर बलिया आयेंगे सीएम
बलिया में 3638.25 करोड़ के परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण व शिल्यान्यास
बलिया: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बलिया में कहा है कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और साल का सबसे बड़ा दिन भी है। इस मौके पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती पर आकर धन्य हो गया हूं। जो पवित्र कार्य संत सेवा दास जी, पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी द्वारा शुरू किया गया और अधूरा है, उसे पूरा करने का प्रयास मैं करूंगा। मुख्यमंत्री ने केंद्र में बीजेपी के नौ साल बेमिसाल के तहत बलिया के बैरिया तहसील के जयप्रकाश नगर के दलजीत टोला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह धरती माँ गंगा व सरयू नदी के संगम स्थल पर है। मैं यहां के लोगों से विशेषकर के युवाओं से आग्रह करूंगा कि यहां की पहचान बनाए रखे। नासा व गलत कार्यो का बहिष्कार करें।उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व जिस अस्पताल का स्थापना संत सेवा दास ने किया था उसका नाम लोकनायक की धर्मपत्नी प्रभावती देवी के नाम पर करने के साथ ही यहां 100 बेड की चिकित्सा की व्यवस्था की गई है और भी जो जरूरी सुविधाएं होंगी उपलब्ध कराई जाएंगी।अस्पताल में सभी तरह के जांच और इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करा दी गयी है।मुख्यमंत्री ने किसानों का आह्वान किया कि आप सब्जी का उत्पादन करें जल परिवहन शुरू हो चुका है। बाजार सरकार उपलब्ध कराएगी, विदेशों तक आपकी सब्जियां जाएंगी। आपको आकर्षक लाभ मिलेगा।उन्होंने किसानों के उत्पादनों के लिए पर्याप्त संख्या में शीतगृह और मंडी भी बनवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने दलजीत टोला में कार्यक्रम आयोजित होने का पूरा श्रेय राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को दिया और कहा कि राज्यसभा के उपसभापति के कहने पर ही मैं यहां आया हूं। उन्होंने इस अवसर पर 3638 करोड़ 25 लाख रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। वाराणसी के लिए एक और लखनऊ के लिए दो रोडवेज की बसों को चलाने की घोषणा करते हुए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने दो महीने के भीतर पुनः बलिया आने की बात कहते हुए कहा कि हम हमेशा बलिया की चिंता करते है। बलिया का बागिपन और बहादुरी के हम कायल है। मुझे उम्मीद है कि 2024 के चुनाव में बलिया, सलेमपुर व घोसी लोकसभा सीट पर यहां की जनता प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जिताएगी। मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है वह करती है। हमने सबका साथ सबका विकास व सबके विश्वास के लिए कार्य किया है।
बोले राजसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुलाकात में मैंने कहा था कि आप जयप्रकाश नगर आएंगे तो मुझे खुशी होगी और इसी बात पर मुख्यमंत्री जी यहां आ गए। पूरे जनपद के लिए हजारों करोड़ की योजनाओं की बरसात कर दी। 100 बेड के प्रभावती देवी सामुदायिक चिकित्सालय में व्यवस्था के साथ अत्याधुनिक मशीन भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां उपलब्ध हो गया है।राज्यसभा के उपसभापति ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह गांव उत्तर प्रदेश का अंतिम गांव है।सिताबदियारा दो राज्य, तीन जिलों का गांव है। यहां सदियों से इलाज के बिना लोग मर जाते थे। सड़क नहीं थी, बिजली नहीं थी।छह महीने तक यह इलाका बाढ़ के पानी मे डूबा रहता था। अब आपकी सरकार ने इस तरह के विकास कार्य कर दिए है कि अब शहर और गांव की दूरी मिट गई है। इसके लिए मैं योगी जी को साधुवाद देता हूं।
बोले सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार देश प्रदेश के साथ साथ बलिया का विकास तेजी से कर रही है।उन्होनें कई विकास परियोजनाओं की चर्चा करते हुए संत सेवा दास द्वारा स्थापित चिकित्सालय का नाम प्रभावती देवी के नाम पर करने व 100 बेड की व्यवस्था देने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सोनबरसा अस्पताल परिसर में पर्याप्त जगह है एक बिल्डिंग खाली है, उसमें एक आयुष अस्पताल खुल जाए। जहा एक ही छत के नीचे आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथी इलाज की व्यवस्था हो।
कार्यक्रम को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व सांसद भरत सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनन्द स्वरूप शुक्ल, पूर्व विधायक शिव शंकर चह्वाण, छट्ठू राम, विनोद शंकर दुबे सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष शारदानन्द राय व संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने किया। मंच पर सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित दर्जनों नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड सेंटर का लोकार्पण, 50 बेड के अतिरिक्त भवन का शिल्यान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बेड के कोविड सेंटर का लोकार्पण किया वही 50 बेड के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। दलजीत टोला प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज के उदघाटन के साथ ही 3638.25 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का शिल्यान्यास किया।