
बलियाः सपा छोड़ भाजपाई हुए पूर्व विधायक गोरख पासवान अब डबल जोश में है और उन्होंने बेल्थरारोड प्रत्याशी छट्ठू राम के समर्थन में जनसंपर्क तेज कर दिया। सोमवार को पूर्व विधायक गोरख पासवान ने भाजपा को जीताने के लिए पासवान और राजभर वोटरों को सहेजने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कुशहां भांड गांव में पूर्व विधायक गोरख पासवान ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर बरसे। कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पैसा लेकर बेल्थरारोड में प्रत्याशी उतार दिया। यह पूरे राजभर भाईयों का सबसे बड़ा अपमान है। उन्होंने विशेष रुप से राजभर समाज से कहा कि राजभर भाईयों से पूछना चाहता हूं कि जब सुभासपा का बीजेपी से गठबंधन था तो यही ओमप्रकाश राजभर अपने समाज के राजभर भाईयों को ललकारते थे कि सपा को वोट दोगे तो मां-बहन के साथ घात करोगे और आज ये इन्हीं के साथ घुम रहे है। क्या राजभर भाईयों के पास इज्जत नहीं है। कहा कि इनके प्रत्याशी को हराकर भेज देना है और अपने अपमान का बदले में इनकी जमानत जब्त करा दो। कहा कि ओमप्रकाश राजभर दलितों, पिछड़ों और राजभरों का नेता नहीं है। उन्होंने ग्रामिणों से सामूहिक रुप से गांव का 70 फिसदी वोट भाजपा को देने का अपील किया। इस दौरान पूर्व विधायक गोरख पासवान ने भाजपा प्रत्याशी छट्ठू राम को जीत का अग्रिम माला पहनाया।