बलिया के व्यापारियों से अब नहीं होती गुंडई, बहन-बेटियों को भी घर से निकलने में नहीं लगता डर
पीएम नरेंद्र मोदी ने बलिया में किया जनसभा को संबोधित, कहा घोर परिवारवाद वालों ने बर्बाद किया यूपी

बलियाः बलिया में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने मंच से मंगला भवानी, भृगु बाबा को नमन किया और विरोधियों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि यूपी ने बहुत कुछ दिया है। इसलिए गरीब के विकास का संकल्प लेकर चल पड़ा हूं। पूर्वांचल के सड़क, बिजली के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घोर परिवारवाद वालों ने यूपी को बर्बाद कर दिया था। योगी जी की सरकार इसे वापस पटरी पर ला रही है। बलिया के व्यापारी, कारोबारी नहीं भूल सकते कि उनका पैसा कैसे गुंडे, बदमाश छिनकर ले जाते थे। उन्होंने व्यापारियों से अपने चिरपरिचित अंदाज में पूछा भी कि क्यों वह दिन याद है न! कहा कि योगी जी की सरकार में आज बलिया का व्यापारी सुरक्षित महसूस कर रहा है। बलिया की बहन बेटी को घर से निकलने में गुंडे बदमाशों का डर नहीं है। जबकि घोर परिवारवादियों ने अपने शासन में सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी भरी। आपके क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। बलिया को भी अच्छी सड़क चाहिए। लेकिन इन परिवारवाद वालों को नहीं समझ आया। हमारी सरकार ने बीते पाचं वर्ष में अनेकों नई सड़के बनवाई। सड़कों को चैड़ा करने पर भी तेजी से काम चल रहा है। पिछले सरकार में बिजली में भी पछपात होता था कि बलिया के लोग बिजली के अभाव में इतना खामियाजा भुगता है कि बलिया का दर्द मैं समझता हूं। आज भाजपा सरकार में बलिया में पहले से कहीं ज्यादा बिजली आ रही है। इनता प्यार मिला है कि उसका कर्ज कभी नहीं उतार सकता। बलिया से भावुक रिश्ता ये भी है कि यहीं पर माताओं, बहनों की जिंदगी बनने वाली उज्जवला योजना की शुरुआत यहीं से हुई थी। आज देश में 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस मिला है। इसकी दिशा बलिया ने दिखाई थी। भाजपा सरकार उम्र के शुरुआत से अंतिम पड़ाव तक गरीब की सेवा में जुटी हुई है। अनेक लाभकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि मां के गर्भ में बच्चा कुपोषण का शिकार न हो। इसके लिए भाजपा ने मातृ सुरक्षा योजना चला रही है। जन्म के बाद बच्चों को सही समय पर सही जरुरी टीका लगे, इसके लिए मिशन इंद्रधनुष शुरु किया गया। पालन पोषण के लिए घरों और स्कूलों में शौचालय, घर में नल से जल, बिजली और सस्ते एलईडी बल्ब से उजाला भी सरकार ने पहुंचाया। गरीबों, दलितों और पिछड़ों के बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति बढ़ाई गई हेै। स्वरोजगार और रोजगार के अवसर के लिए भी सरकार ने काम किया है।
सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया स्वागत
बलिया के माल्देपुर में विधानसभा चुनाव के जनसभा का संचालन सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया। पीएम नरेंद्र मोदी को सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, सांसद रविंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने स्मृति चिंह देकर स्वागत किया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।