उत्तरप्रदेशबलियाबिहारराजनीति

यूपी के सियासत में भी जदयू का चलेगा तीरः राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले बिहार के सुशासन बाबू का बिहार माॅडल से होगा यूपी का विकास

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 50 Second

रिपोर्टः मुकेश चैहान
बलियाः जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह रविवार को बलिया में पहुंचे और दावा किया कि यूपी के सियासत में भी जदयू का तीर चलेगा। फेफना के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने कहा कि यूपी विधानसभा में जदयू 28 सीटों पर चुनाव मैदान में है और अधिकांश सीटों पर जीत पक्की है। दावा किया कि 2022 में यूपी में जदयू का तीर अधिकांश राजनीतिक दलों को भेद देगा और 2027 के चुनाव में पूरे प्रदेश में जदयू की लहर होगी। उन्होंने बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन को परिस्थिति के कारण राजनीतिक मजबूरी बताया। यूपी समेत अन्य प्रांतों में जदयू के समक्ष गठबंधन का किसी तरह की विवशता नहीं है और जदयू अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बिहार में जदयू के सुशासन बाबू और सीएम नीतिश सरकार के कार्यों को पूरा देश सराहता है और यूपी के विकास के लिए भी बिहार माॅडल को यहां लाया जायेगा। कहा कि वर्तमान में बिहार प्रांत पूरे देश का एकलौता राज्य है जहां महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फिसदी आरक्षण मिला है। बिहार में जदयू सरकार में विकास की बयार है। सीएम नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में ट्रिपल सी का मतलब करप्शन, कम्यूनल और क्राइम पूरी तरह से खत्म हो गया है। उन्होंने लोगों से बिहार आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि देख लीजिये बिहार की सड़कें आज यूपी जैसी नहीं है। जदयू ट्रिपल सी फॉर्मूला और जीरो टॉलरेंस पर काम करती है और बगैर बिहार मॉडल के यूपी का विकास संभव नही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल, सांसद कविता सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनोज उपाध्याय, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, मनोज उपाध्याय, विकास पांडेय, फेफना विधानसभा प्रत्याशी अवलेश सिंह मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%