बलिया

राजकीय स्कूलों के घटिया निर्माण की भाजपा नेताओं ने डीएम से की शिकायत

अजूबा इंजीनियरिंगः एक सरिया से बिंब और दो सरिया से पिलर का हो रहा निर्माण

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 19 Second

बलियाः जनपद बलिया के सीयर और नगरा शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प में घोर अनियमितता और अतिरिक्त कक्ष के घटिया निर्माण की शिकायत भाजपा नेताओं ने सोमवार को डीएम रवींद्र कुमार से की। भाजयुमो के निवर्तमान जिला मंत्री इं रोमित सिंह और वरिष्ठ भाजपा कार्यकता अभिनय कुमार सिंह राजू ने अलग अलग ज्ञापन देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से एक निजी कार्यदायी संस्था के नाम पर जनपद के 63 राजकीय स्कूलों के कायाकल्प और एकल कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिनके द्वारा निर्माणाधीन राजकीय स्कूल के निर्माण में गजब की इंजीनियरिंग देखने लायक है। यहां सफेद बालू, घटिया ईंट से भवन का निर्माण हो रहा है। एक सरिया से बिंब और दो सरिया से पिलर का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। गुणवत्ता विहीन भवन निर्माण से आमजन में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। निर्माणाधीन राजकीय स्कूल के भवन के लिए महज दो सरिया से बिंब और एक सरिया से पिलर का निर्माण हो रहा है। पूरा निर्माण सफेद बालू और घटिया ईंट से किया जा रहा है। सीयर, नगरा, बेरुआरबारी व सोहांव समेत विभिन्न ब्लाक में शिक्षा क्षेत्र के देवढ़िया नगरा, सेमरी, बनकरा, फरसाटार, कुर्हा गांव समेत करीब 63 स्थानों पर स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है और अधिकांश स्थानों पर हालात एक जैसा ही है। जिसके कारण आमजन में जबर्दस्त नाराजगी है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%