बलिया में दर्शकों के फरमाइश को पवन सिंह ने किया नजरअंदाज, हुई रोड़ेबाजी, कई जख्मी
भगदड़ के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा, लाठीचार्ज के बाद फिर से कार्यक्रम हुआ शुरु
बलियाः नगरा ब्लाक के निकासी गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता गायक पवन सिंह के स्टेज शो में जमकर रोड़ेबाजी हुआ। जिससे भगदड़ मच गया और पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। हालांकि पुलिस की तत्परता से आधे घंटे में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और स्टेज शो फिर से शुरु हुआ। बताया जा रहा है कि स्टेज शो के दौरान मंच पर अभिनेता गायक पवन सिंह, गायिका शिल्पी राज, अंजना सिंह और डिंपल सिंह मौजूद थी। इस बीच पवन सिंह से फरमायशी गीत को लेकर दर्शक लगातार हुटिंग कर रहे थे। जिसे पवन सिंह ने नजरअंदाज कर दिया। जिससे नाराज दर्शकों ने पवन सिंह पर रोड़ेबाजी कर दी और कुर्सियां भी उछाली गई। मंच से ही गायक अभिनेता पवन सिंह ने गुस्सा दिखाया तो भीड़ और उग्र हो गई। मौके पर नगरा इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने पुलिस बल और पीएसी प्लाटून की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद फिर से कार्यक्रम शुरु हुआ। इस दौरान भगदड़ और पुलिसिया लाठीचार्ज में कई लोग चोटिल हुए।