कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों धूं धूं कर जला सामान
एक घंटे तक दमकल ने की मशक्कत, बुझी आग, लाखों का नुकसान

बलियाः उभांव थाना के कुण्डैल गांव के मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह कबाड़ वाले की दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग की लपटे विजय शंकर राम के मकान में धधकने लगी। मकान में ही कबाड़ के सामान का गोदाम था। जिसके कारण आग की लपटें उठने लगी। आग बुझाने में लगे आसपास के लोगों के प्रयास विफल होने पर दमकल बुलाया गया। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र की सूचना पर तत्काल मौके पर अग्निशमन दल पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस दौरान मकान में धुआं से दमकलकर्मियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ा। लंबे मकान में आग से भरे धुएं के गैस को निकालने के लिए मकान के पिछले दीवार को तोड़ा गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। अगलगी में लाखों के सामान का नुकसान बताया जा रहा है। कबाड़ का गोदाम और दुकान महेश गुप्ता का बताया जा रहा है। जो विजय शंकर राम के मकान में भाड़े पर गोदाम भी ले रखे थे।
दमकल के साथ पहुंची डायल 112 और उभांव थाना की पुलिस
अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल अग्निशमन दल को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर तुरंत उभांव थाना पुलिस, डायल 112 और दमकल की गाड़ी पहुंची। जिनकी तत्परता से आग पर काबू पाया गया।
पड़ोसी के लापरवाही से लगी आग
बताया जा रहा है कि कबाड़ दुकान के पड़ोसी के लापरवाही से आग लग गई। पड़ोसी ने कबाड़ गोदाम के पीछे पौधारोपण की नियत से साफ सफाई के बाद कूड़े में आग लगाया। जिसकी चिंगारी से कबाड़ का गोदाम भी धूंधूं कर जलने लगा। इसे लेकर मौके पर मकान मालिक, कबाड़ संचालक और पड़ोसी के बीच जमकर बकझक भी हुआ।