अमृत कलश संग नगर में घूमे भाजपा नेता
पीएम वर्चुअल संवाद का हुआ सीधा प्रसारण

अमृत कलश संग नगर में घूमे भाजपा नेता, पीएम वर्चुअल संवाद का हुआ सीधा प्रसारण
बलिया: मेरी माटी मेरा देश के तहत रविवार को भाजपा नेताओं ने जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में अमृत कलश संग भ्रमण किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे। भाजपा नेता और नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने नगर के घर घर पहुंचकर नगरवासियों और दुकानदारों से मिट्टी अक्षत संग्रह किया। वहीं नगर के वार्ड नं पांच स्थित बिचला पोखरा दुर्गा काली मन्दिर पर पीएम वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, सभासद गुड्डू, राममनोहर गांधी, सज्जन आर्य, सद्दाम, अमरचंद गुप्ता, मो दानिश, आनंद जायसवाल, सतीश गुप्ता, नैय्यर, सोनू गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहें।