राजनीति और गुटबाजी का केंद्र बना सीयर सीएचसी
कार्यक्रम में चहेते नेताओं की इंट्री से बढ़ा राजनीतिक पारा
राजनीति और गुटबाजी का केंद्र बना सीयर सीएचसी
कार्यक्रम में चहेते नेताओं की इंट्री से बढ़ा राजनीतिक पारा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के बीचोंबीच स्थित सीयर सीएचसी इन दिनों राजनीति और गुटबाजी का केंद्र बन गया है। अस्पताल में दवा कारोबारियों और पैथोलाॅजी संचालकों के वर्चस्व की जंग तो चल ही रही है। अस्पताल में अब राजनीतिक गुटबाजी भी तेज हो गया है। जिसके केंद्र में वर्तमान अस्पताल अधीक्षक फिलहाल चर्चा का विषय बने हुए है। शनिवार को अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी अतिथियों का चयन और नगरपंचायत प्रतिनिधि की उपेक्षा फिलहाल विवाद का कारण बना है। अस्पताल में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का शिलान्यास होना था। जिसमें सीएमओ डा. जयंत कुमार, अधीक्षक डॉ राकेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह मौजूद रहे। चर्चा है कि इस कार्यक्रम में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा को भी आना था लेकिन कार्यक्रम में राजनीतिक गुटबाजी के कारण वे नहीं आए। नगर पंचायत बेल्थरारोड में भाजपा से ही निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और अस्पताल के अधिकांश कार्यक्रम में लगातार उन्हें उपेक्षित किया जाना चर्चा में है। चर्चा यह भी है कि भाजपा के बड़े जनप्रतिनिधि ने इसकी शिकायत सीधे सीएमओ से भी की लेकिन नतीजा फिलहाल सिफर रहा। अस्पताल के इस राजनीतिक खेल में फिलहाल अस्पताल प्रशासन की संदिग्ध राजनीतिक भूमिका की खूब चर्चा है।
उच्चाधिकारी के निर्देश पर तय किए गए थे अतिथि
– सीयर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने कहा कि अस्पताल में आयोजित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब के शिलान्यास कार्यक्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही अतिथि का चयन हुआ था। सांसद को सीएमओ और सीएमएस द्वारा सूचना दी गई थी लेकिन सांसद किसी कारण वश नहीं पहुंचे।