Read Time:1 Minute, 1 Second
थम्स अप एजेंसी मालिक को मिली जान से मारने की धमकी, दो पर मुकदमा दर्ज
बलिया: उभांव थाना के विठुआ मार्ग निवासी थम्स अप एजेंसी मालिक राजेश जायसवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले का लोकेशन गोरखपुर का बताया जा रहा है। पीड़ित के लिखित तहरीर पर पुलिस ने प्रेम जायसवाल गोरखपुर और शोमिल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि उसके घर के मोबाइल पर शनिवार को दो अलग अलग नंबर से कई बार फोन आया और हर बार फोन रिसीव करते ही गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसे लेकर सहमे पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।