big breakingउत्तरप्रदेशगैजेट्सटेक्नोलॉजीबिजनेस
एक्स (ट्विटर ) ने पेश किया नया फीचर
लाइक्स टैब को पब्लिक व्यू से छिपा सकेंगे यूजर्स
Read Time:48 Second
एक्स ने पेश किया नया फीचर
लाइक्स टैब को पब्लिक व्यू से छिपा सकेंगे यूजर्स
लखनऊ: एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने एक नया फीचर पेश किया है, जो प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को अपने ‘लाइक्स’ टैब को पब्लिक व्यू से छिपाने की अनुमति देगा। हाइड लाइक्स टैब को इनेबल करने पर, टैब एक्स प्रीमियम यूजर्स की प्रोफाइल से पूरी तरह से गायब हो जाएगा। एक्स ने कहा, अपने लाइक टैब को छिपाकर निजी रखें। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।