बलियाराजनीति

बीजेपी कार्यकर्ता का तैयार हो रहा परिवार रजिस्टर

मंडल कार्यशाला में बोले बलिया जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 43 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड पार्टी कैंप कार्यालय पर रविवार को भाजपा के सीयर मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू की मौजूदगी में मंडल कार्यशाला डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता के सम्मान, योगदान और अहमियत पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि आज भाजपा में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ताओं का परिवार रजिस्टर तैयार हो रहा है। पार्टी का हर कार्यकर्ता इस परिवार का हिस्सा है और उनकी हर जानकारी अब पार्टी के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय कमेटी तक को होगी और हम सभी एकदूसरे के लिए सदैव खड़ा रहेंगे।
हर भाजपाई के लिए गर्व की बात है पार्टी का तैयार हो रहा परिवार रजिस्टर
वरिष्ठ नेता छट्ठू राम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी भाजपा की सबसे बड़ी ताकत इसके कार्यकर्ता है और इनका सम्मान सर्वोपरी है। निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी तक के पास प्रत्येक राज्य व जिला के बूथ स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता का नाम एवं आवश्यक डाटा होने से सबका सम्मान बढ़ेगा और देश के किसी भी कोने में अपने परिवार के बीच गर्व के साथ हम सब खड़े हो सकेंगे। कार्यशाला बैठक में मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, प्रमोद सिंह, आलोक गुप्ता, सज्जन आर्य, कमलेश गुप्ता, आदित्य सिंह, पंकज मोदी, अमित जायसवाल, सुनील साहनी, गुड्डू जायसवाल, अवध बिहारी यादव समेत अनेक भाजपा नेता शामिल रहे। अध्यक्षता सतीश गुप्ता ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%