बेल्थरारोड में अब 21 को होगी बीजेपी की जनसभा, आयेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
कार्यक्रम स्थल भी बदला, सांसद ने किया निरीक्षण
तैयारी के लिए पहुंचे महाराजगंज के जिलाध्यक्ष
बलिया: केंद्र में नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत अब आगामी 21 जून को जनपद बलिया के बेल्थरारोड में बीजेपी की विशाल जनसभा होगी। पहले 20 जून के लिए तैयारी हो रही थी। जनसभा में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र को साधने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आयेंगे। शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल में भी बदलाव किया गया। सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने चौकियां मोड़ के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल को निरस्त कर दिया और हल्दीरामपुर के श्रीलालमणि ऋषि ब्रह्म बाबा इंटर कालेज परिसर में कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया गया। जिसका सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेताओं के साथ निरीक्षण किया और कार्यक्रम तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की। गुरुवार की देर शाम में ही कार्यक्रम के लिए महाराजगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास भी बेल्थरारोड पहुंचे। जो कार्यक्रम होने तक वे यहीं प्रवास करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, पंकज मोदी समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।