नगरपंचायत के एमआरएफ सेंटर को फूंकने के 10 दिन बाद भी नहीं हुआ मुकदमा
एसपी तक भी पहुंचा मामला, नहीं हुई कार्रवाई
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में उभांव थाना के हल्दीरामपुर गांव स्थित नगरपंचायत के एमआरएफ सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र) को फूंकने की घटना के करीब 10 दिन बाद भी अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। जबकि मामले में नगरपंचायत की पहल पर मामला बलिया एसपी तक भी पहुंच चुका है। ईओ ब्रजेश कुमार गुप्ता और नप चेयरमैन रेनू गुप्ता ने पिछले दिनों ही पीड़ित सफाई नायक मनोज कुमार के साथ हुए मारपीट और एमआरएफ सेंटर को जला दिए जाने का लिखित तहरीर पर उभांव थाना पुलिस को विगत 8 जून को ही दे दिया था। जिसके बाद से ही क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। नगरपंचायत चेयरमैन रेनू गुप्ता ने बताया कि नगरपंचायत की संपत्ति को दबंगई के बल पर क्षति पहुंचाया गया है। एमआरएफ सेंटर में मौजूद लाखों के कूड़े धूं धूंकर जल रहे है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मामले में गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि घटना विगत 31 मई की है। नगरपंचायत चेयरमैन रेनू गुप्ता और ईओ ब्रजेश गुप्ता के क्षेत्र से बाहर होने के कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी थी। दबंगों द्वारा जलाएं जाने के कारण एमआरएफ सेंटर का सारा शेड जलकर राख हो गया है और कूड़ों का विशाल ढेर आज भी मौके पर जल रहा है। घटना के समय पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर के बल पर मौजूद दबंग एमआरएफ सेंटर में कूड़ा रखने का विरोध कर रहे थे और अचानक उग्र हो गए। सभी ने मिलकर गाली देते हुए सफाईनायक की पिटाई कर दी और एमआरएफ सेंटर में आग लगा दिया।