big breakingबलिया
ब्लॉक प्रमुख ने 9 करोड़ के कार्ययोजना पर लगाई मुहर
सीयर ब्लॉक पर हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
Read Time:1 Minute, 13 Second
बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत के बैठक में ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने 9 करोड़ के कार्ययोजना पर मुहर लगा दी। प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि पिछले दो साल में विकास कार्य हुए और अब इसे और तेज करना है। विकास कार्य में बीडीसी और अधिकारियों से सहयोग की अपील की ताकि बिना किसी रुकावट के कार्य हो सके। बीडीओ मधु छंदा सिंह ने पुरानी कार्ययोजना और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। एसडीआई राकेश सिंह, एपीओ कामेश्वर सिंह, एडीओ पंचायत राजेश यादव ने भी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, प्रधान संघ अध्यक्ष रामभवन यादव समेत अनेक बीडीसी और ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।