8 करोड़ से कटानरोधी क्षतिग्रस्त स्पर होगा दुरुस्त
मरम्मत कार्य शुरू, निरीक्षण को पहुंचे अधिकारी

बाढ़ से पहले कटानरोधी कार्य हुआ तेज, बाढ़ खंड अधिकारी संग एसडीएम ने किया निरीक्षण
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में सरयू के तेज धार से पिछले साल कटान से क्षतिग्रस्त हुए कटानरोधी स्पर को आठ करोड़ से दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही एक किलोमीटर में परकुपाइन का पक्का निर्माण होगा। सरयू किनारे हाहा नाला के पास कटानरोधी स्पर के मरम्मत का कार्य शुरू भी कर दिया गया है। एसडीएम सीमा पांडे ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ चिंहित बाढ़ ग्रस्त इलाकों और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और समय रहते कटानरोधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। शुक्रवार को सिंचाई विभाग प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ के मुख्य अभियंता विजय कुमार बसेरिया ने भी हाहा नाला के पास स्पर के क्षतिग्रस्त नोज को देखा और इसके रिपेयर के निर्देश दिए। यहां जालीनुमा बोल्डर डाले जा रहे हैं। हाहा नाला के पास कटानरोधी क्षतिग्रस्त स्पर के दोनों साइड में एक किलोमीटर तक परकुपाइन का निर्माण किया जाना है। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र ने बताया अगले 15 दिन में सभी कटानरोधी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान गंडक बाढ़ मंडल बस्ती के अधीक्षण अभियंता अविनाश साहू, बाढ़ खंड सहायक अभियंता इंद्रासन गौतम भी मौजूद रहे।