एक ही चिता पर हुआ फुफेरे-मौसेरे भाईयों का हुआ दाह संस्कार
ननिहाल में नहाते समय सरयू में डूबकर हुई थी मौत

दो बेटे की मौत से बिलख उठा राजपुर गांव
बलियाः जनद बलिया के उभांव थाना के राजपुर गांव में फुफेरे मौसेरे भाईयों का शव एकसाथ पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों का तुर्तीपार में सरयू किनारे एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की सिकंदरपुर के बिहरा गांव में सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई थी। मृतक धीरज गोंड पुत्र मोहन गोंड (18) ग्राम राजपुर पलिया और मोहित गोंड 20 पुत्र रविशंकर गोंड मधुबन कटघरा निवासी के शव को पोस्टमार्टम के बाद राजपुर गांव लाया गया तो दोनों के परिजनों का मातमी चित्कार से कलेजा फट सा गया। मोहन गोंड के पुत्र धीरज और मोहन के छोटी बहन का पुत्र मोहित दोनों अच्छे मित्र थे और दोनों एकसाथ डूहा बिहरा सिकंदरपुर निवासी अपने रिश्तेदार हृदयशंकर के घर गए थे और उनके पुत्र के साथ पास के सरयू नदी में नहाने चले गए। इस बीच दोनों की डूबकर मौत हो गई। दोनों युवकों का राजपुर गांव के एक ही दरवाजे से एकसाथ शव यात्रा निकला तो हर किसी की आंखे नम हो गई। गांव के प्रधान विजय यादव ने शासन से गरीब परिजनों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।