big breakingउत्तरप्रदेशबलियामऊशिक्षा

बीएसए ने सीयर, नगरा के तीन प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

तीन का काटा एक एक दिन का वेतन और दो का मानदेय

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 14 Second

बीएसए ने सीयर, नगरा के तीन प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
तीन का काटा एक एक दिन का वेतन और दो का मानदेय
ड्यूटी में घोर लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर एडी बेसिक की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत नगरा और सीयर शिक्षा क्षेत्र के राजकीय स्कूलों में ड्यूटी में घोर लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्रवाई का चाबुक चला दिया। सीयर और नगरा शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों पर शैक्षणिक कार्य में लापरवाही पर तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि तीन सहायक अध्यापक का एक एक दिन का वेतन और दो शिक्षा मित्र का एक दिन का मानदेय काटने का आदेश जारी किया है। जिससे लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। उक्त कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय समन्वय टीम के औचक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर एडी बेसिक आजमगढ़ (मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक) मनोज कुमार मिश्र के अनुशंसा पर को गई है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र सीयर अंतर्गत प्रधामिक विद्यालय सिधौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक जियाउल हक, प्राथमिक विद्यालय खूंटा बहोरावां नंबर दो के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार और नगरा शिक्षा क्षेत्र के कंपोजित विद्यालय बभनौली के प्रधानाध्यापक ललबचन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय तिरनई के शिक्षा मित्र रीना गुप्ता और संगीता यादव का एक एक दिन मानदेय रोकने का निर्देश दिया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय बभनौली की सहायक अध्यापक प्रीती यादव और प्राथमिक विद्यालय देवघरिया के सहायक अध्यापक सोफिया कलीम एवं अजय कुमार दुबे का एक एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है।

एडी बेसिक की जांच में मिली थी ये लापरवाही

— ग्रामिणों द्वारा मिले शिकायत के आधार पर विगत दिनों मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ के निर्देश पर बलिया के सीयर और नगरा शिक्षा क्षेत्र के सात स्कूल पर आजमगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय समन्वय एमडीएम की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें अनेक कमियां पाई गई। सीयर शिक्षा क्षेत्र के सिधौंली प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक प्रिती यादव ड्यूटी पर विलंब से पहुंची। जबकि गांव की प्रधान प्रमीला देवी की शिकायत पर जांच में स्कूल के एमडीएम खाद्यान व कजनवर्जनमनी एवं कंपोजिट ग्रांट में घोर अनियमितता पाई गई। प्राथमिक विद्यालय देवघरिया के शिक्षक सोफिया कलमी और अजय कुमार दुबे के अनुपस्थित मिले थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय खूंटा बोहरवा नं. 2 पर कंपोजिट ग्रांट में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली और करीब 2 लाख 87 हजार का अवैध निकासी मामले में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को दोषी पाया गया। नगरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिरनई पर शिक्षामित्र श्रीमती रीना गुप्ता और श्रीमती संगीता यादव को अनुपस्थित पाई गई।कंपोजिट विद्यालय अवाईकला पर सात शिक्षक की तैनाती के बावजूद महज 31 छात्रों की मौजूदगी को घोर लापरवाही माना गया। कंपोजिट विद्यालय बभनौली में उपस्थिति पंजीका रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर सहायक अध्यापक श्रीमती प्रीती यादव गायब पाई गई। छात्रों की यहां उपस्थिति निराशाजनक रही। यहां के प्रधानाध्यापक लालबचन यादव की घोर लापरवाही मिली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%