बक्सर ब्रह्मपुर निवासी फाइनेंसियल कंपनी के बीएम पर बलिया में हमला, जख्मी
अरोहा फाइनेंसियल सर्विस के ब्रांच मैनेजर को घेर कर पीटा, मुकदमा दर्ज

बक्सर ब्रह्मपुर निवासी फाइनेंसियल कंपनी के बीएम पर बलिया में हमला, जख्मी
अरोहा फाइनेंसियल सर्विस के ब्रांच मैनेजर को घेर कर पीटा, मुकदमा दर्ज
समूह का पैसा मांगने पर बकायेदार ने दिया घटना को अंजाम
बलियाः रसड़ा थाना के सुलूई गढ़िया मोड़ के पास बकायेदार ने अरोहा फाइनेंसियल सर्विस लि. के ब्रांच मैनेजर अजय कुमार सिंह को घेर लिया और मारपीटकर जख्मी कर फरार हो गए। जख्मी अजय सिंह को इलाज के लिए रसड़ा भर्ती कराया गया है। मामले में पीडित के लिखित तहरीर पर रसड़ा थाना पुलिस ने श्यामसुंदर ग्राम सुलूई रसड़ा निवासी और एक उसके अन्य साथी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित अजय कुमार सिंह ग्राम अहीबरन राय के डेरा छतवार ब्रह्मपुर बक्सर बिहार का मूल निवासी ने बताया कि वह रसड़ा में अरोहा फाइनेंसिल सर्विस लि. में ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत है। ग्राम सुलूई थाना रसड़ा निवासी गीता देवी पत्नी रंजीत कुमार के घर बिट के अनुसार वह समूह का 25 हजार रुपया बकाया मांगने गया था। जहां उसके पुत्र रंजीत कुमार ने जमकर गाली गलौज किया। इसकी सूचना उसने उच्चाधिकारियों को दे दी। इस बीच सोमवार को वह ब्रांच से बाइक द्वारा वापस सुलूई गांव होते हुए घर जा रहे थे कि समूह का पैसा मांगने से नाराज बकायेदार के पुत्र रंजीत, अपने एक अन्य साथी के साथ उन्हें रास्ते में ही घेर लिया और हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिससे उनके हाथ और सर में गंभीर चोंटे आई है।