बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तीनमुहानी के पास दी सीटी माॅल में आ गया है लेटेस्ट ब्रांडेड कपड़ों का बड़ा कलेक्शन। होली के उपलक्ष्य में यहां से खरीदारी पर बंपर छूट दिया जा रहा है। ब्रांडेड शर्ट और जींस पर फ्लैट 30 प्रतिशत की छूट के कारण ग्राहकों की भीड़ लग रही है। सीटी माॅल संचालक रंजीत कुमार द्वारा यहां से 10 हजार रुपए से अधिक की खरीददारी पर सभी ग्राहकों को चांदी का सिक्का बतौर गिफ्ट दिया जा रहा है। बेल्थरारोड नगर के इस माॅल में सभी कपड़े दिल्ली के होलसेल दर मिल दिए जा रहे है। कपड़ो का लेटेस्ट कलेक्शन होने से लोगों की भीड़ जुट रही है। यहां लहंगा, साड़ी, कोट, पैंट, कुर्ती, जींस, शर्ट एवं बच्चों के सभी तरह के कपड़े उपलब्ध है। यी सीटी माॅल काश्मीरी पहनावा फैशन बेल्थरारोड तीनमुहानी शास्त्री नगर चैक पर जेपी मेडिकल के सामने स्थित है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए सीटी माॅल संचालक के मोबाइल नं. 7004347681 पर संपर्क करें।