लव मैरेज करने वाली कोलकोता की आर्केस्टा डांसर को प्यार में मिला धोखा
ससुराल वालों की पिटाई से बिलख रही युवती

बलियाः कोलकोता से बलिया आई आर्केस्ट्रा डांसर युवती को प्यार में धोखा मिला। मामले में शराबी पति और ससुरालवालों द्वारा प्रतिाड़ित किए जाने से बिलखती युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आर्केस्ट्रा की वह अपनी कमाई जब से ससुरालवालों को देने के बजाएं अपने बच्चों के पढ़ाई पर खर्च करने लगी। तब से शराबी पति समेत ससुरालवाले उसे जान से मारने पर आमदा है। बताया कि उसके पति की उससे दूसरी शादी है और उसके दो संतान भी है लेकिन अब उसका पति अपने पहली पत्नी से मिलकर उसकी हत्या कराना चाहता है। जिसके भय से वह अलग किराए के मकान में रहने को मजबूर है।
पीड़िता की माने तो उसकी एक 13 वर्ष की पुत्री और एक छोटा पुत्र भी है। पति और ससुरालवालों के प्रताड़ना के कारण ही वह अपने दोनों संतान को अपने घर कोलकोता भेज चुकी है।