बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
रसड़ा के संवरा पुलिया के पास हुई घटना, बदमाशों ने सीने में मारी गोली

बलियाः जनपद बलिया में बदमाशों ने पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देते हुए गोलियां तड़तड़ाई और सरेआम पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्याकर फरार हो गए। घटना जनपद के रसड़ा थाना अन्तर्गत संवरा पुलिया के पास शाम में घटी। बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से घर जा रहे असनवार गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर नजदीक से सीने में गोली मारी और हथियार लहराते हुए निकल भागे। घटना के समय पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा गांव के विवाद में एक अन्य व्यक्ति की रसड़ा तहसील से जमानत कराकर वापस असनवार गांव जा रहे थे। पूर्व प्रधान की बाइक पर दो अन्य व्यक्ति भी बैठे थे। जो हमले में सुरक्षित है। जिन्हें पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर घटना के संदर्भ में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। घटना के समय पूर्व प्रधान रसडा से अपने घर असनवार थाना गडवार आ रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक असनवार गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा अपने गांव में ही हुये विवाद में दो पक्षो की जमानत कराने रसड़ा गये हुये थे। जहां से वे शाम में बाइक से लौट रहे थे। बाइक पर उनके साथ एक अन्य पूर्व प्रधान देव कुमार और रविंद्र राजभर भी मौजूद थे। जो सुरक्षित है। उम्मीद लगाई जा रही है कि हमलावर सुरेश वर्मा की हत्या के लिए पहले से ही घात लगाकर रास्ते में बैठे थे और उनकी बाइक आते देख बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और काफी करीब से सीने में गोली मार दी।