बाइक सवार को धक्का मार भाग रहे नशेड़ी टेंपू ने इरिक्सा में मारी टक्कर
बाइक सवार का टूटा पैर, पहुंची पुलिस
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में एक नशेड़ी टेंपू ने बाइक सवार को धक्का मार भागने में इरिक्सा को भी टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार नवीन (30) ग्राम मझवलिया का पैर टूट गया। वहीं टेंपू चालक को भी चोटें आई है। हालांकि टेंपू चालक पूरी तरह से नशे में द्युत था। जिसे पकड़कर नगरवासियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। टेंपू चालक अपने टेंपू पर समान लोडकर तीनमुहानी से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। इस बीच जायसवाल मेडिकल के विद्युत ट्रांसफार्मर के पास बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद नशे में टेंपू चालक घबराहट में और तेज टेंपू लेकर भागने लगा। जिसके कारण रेलवे स्टेशन के पास वह एक ईरिक्सा में टकरा गया। जहां लोगों की भीड़ लग गई। नशेड़ी चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर घायल बाइक चालक को सीयर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।