बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड आर्य समाज मंदिर पर शनिवार को दयानंद सरस्वती का बोधोत्सव मनाया गया। आर्य समाज प्रधान आनंद आर्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया और दयानंद सरस्वती जी के संदेशों की चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि दयानंद सरस्वती जी को महाशिवरात्रि के दिन ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और उनके दिव्य संदेशों में देश को विश्व गुरु बनाने की क्षमता है। भाजपा नेता और निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने दयानंद सरस्वती जी को नमन किया और आर्य समाज को हिंदुत्व का रक्षक बताते हुए संगठन के विस्तार की वकालत की। उन्होंने आजादी से पहले से संचालित बेल्थरारोड आर्य समाज भवन के जीर्णोद्धार का भरोसा दिया। आर्य समाज मंदिर में प्रवेश मार्ग का चैड़ीकरण और नए मुख्य गेट के निर्माण कराने के साथ ही मंदिर भवन के रंगरोगन कराने का भी भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने भरोसा दिया।
अप्रैल में होगा तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव
आगामी 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बेल्थरारोड के रामलीला मैदान में आर्य समाज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मनाने की घोषणा हुई। जिसमें मुरादाबाद से आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री, देवरिया से भजनोपदेशिका नैन श्री प्रज्ञा जी, बलिया से जिला प्रधान आचार्य ज्ञानप्रकाश वैदिक भी शामिल होंगे। इस मौके पर प्रधान आनंद आर्य, आर्य समाज के क्षेत्रीय मंत्री जोरावर सिंह, नप निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र गिरी, कमलेश गुप्ता, विजय बहादुर वर्मा, सतीश शर्मा, भारत प्रसाद ऊषा राज, गीता देवी, रागिनी देवी, मुन्नी देवी, अखिलेश प्रसाद, शिवकुमार गुप्ता, हरिप्रकाश, रूपचंद्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।