पूर्व पीएम के नाम संचालित कैंसर अस्पताल ने शिव मंदिर पर लगाया हेल्थ कैंप
महाशिवरात्रि पर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के गांव इब्राहीमपट्टी में लगा स्वास्थ्य शिविर
बलियाः जनपद बलिया में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के गांव इब्राहीमपट्टी के विख्यात अवद्यूतेश्वर मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के बैनर तले अस्पताल डायरेक्टर डा. संजय सिंह के देखरेख में दर्जनों चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम ने चेकअप किया। मेडिकल कैंप में डाक्टरों ने सैकड़ों लोगों का सांस, शिशु, आंख, हृदय, बीपी, डायबिटिज समेत अनेक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दी। इस अवसर पर करीब 251 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविरि में डा. आनंद मोहन सिंह, सीयर सीएचसी अधीक्षक डा. राकेश सिंह, डा. प्रभंजन पांडेय, डा. रजनीश सिंह, डा. पीएस गुप्ता, डा. अमरेश, डा. स्वीटी समेत अनेक डाक्टरों की टीम ने निशुल्क जांच की।