बलियाशिक्षा

लीडर की भूमिका में कैप्टन सदैव अपनी टीम को करता है लीड: एसडीएम 

एसडीएम ने स्कूल और हाउस कैप्टन को दिलाई शपथ 

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 22 Second

लीडर की भूमिका में कैप्टन सदैव अपनी टीम को करता है लीड: एसडीएम 

एसडीएम ने स्कूल और हाउस कैप्टन को दिलाई शपथ 

सेंट जेवियर्स स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर रविवार को कैप्टन का अलंकरण समारोह किया गया। एसडीएम एआर फारूकी ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन से समारोह की शुरुआत की। जिसके बाद स्कूल में नियुक्त करीब 43 कैप्टंस को उनकी उपाधि से अलंकृत किया। इस दौरान ब्लू , ग्रीन, रेड, यलो हाउस और स्कूल के सीनियर – जूनियर कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के साथ ही स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटी में अलग अलग सीनियर – जूनियर, गर्ल्स – ब्याज कैप्टन, वाइस कैप्टन घोषित किए गए। जिन्हें स्कूल डायरेक्टर डा. जेआर मिश्र, प्रिंसिपल शिला मिश्र की मौजूदगी में एसडीएम ने पद और जिम्मेदारी की शपथ दिलाई। एसडीएम ने कहा कि कैप्टन अपने हाउस और स्कूल के लीडर होते हैं और वे अपने टीम को लीड करते हैं। जिनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी को बिना भेदभाव के ईमानदारीपूर्ण निभाने पर ही टीम की सफलता होगी। समारोह के दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर मंजीत सर, आदित्य गुप्ता, विजय मद्धेशिया, निलेश गुप्ता, नीरज तिवारी समेत अनेक शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

इन्हें मिला कैप्टन और वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी

– अलंकरण समारोह में नूर आलम, खुशी प्रियदर्शी, राजेश्वर मिश्र, रिधिमा, श्रीकृष्ण श्रीजान, सौम्या यादव, दिव्य प्रकाश, अनुपमा, शशांक पांडे, यशस्वी, अर्णव बरनवाल, साक्षी यादव, सौरभ कुमार, संज्ञा शर्मा, साक्षी गोयल, वात्सल्य गुप्ता, अरमान सिंह, श्रेया गुप्ता, किश्लय सिंह, जागृति गोयल, आयुष, दिव्यांशु नवल, शौर्य प्रताप सिंह, अदिति जायसवाल, आर्यन जायसवाल, खुशी सिंह, जायद सिद्दीकी, मोजम्मा, सौम्या यादव, आयुष गुप्ता, स्वामी यादव, प्रियांशु आर्यन सिंह, नीरज यादव, प्रिंस गोंड, आर्यन कुमार, अनुष्का, तस्बीह फातिमा, महिमा मद्धेशिया, प्रज्ञा, अमित फिलिप्स, कृषा जायसवाल और फातिमा को कैप्टन और वाइस कैप्टन के अलंकरण से अलंकृत किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%