big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

आंधी से सड़क पर गिरा पेड़, बिजली बाधित

चार जगह सड़क पर और छ जगह विद्युत तार पर गिरा पेड़

R News Manch

आंधी से सड़क पर गिरा पेड़, बिजली बाधित

तेज आंधी पानी में अलग अलग स्थान पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप, आवागमन बाधित

चार जगह सड़क पर और छ जगह विद्युत तार पर गिरा पेड़

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में रविवार को आधी रात के बाद आई तेज आंधी पानी में बेल्थरारोड के अलग अलग स्थान पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और आवागमन बाधित हो गया है। क्षेत्र के चार जगह सड़क पर और छ स्थानों पर विद्युत तार पर विशाल पेड़ गिर गया है। जिससे क्षेत्र के अलग अलग मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। जबकि तुर्तीपार में 11 हजार केवीए विद्युत तार पर पेड़ गिर गया। अवाया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े छ स्थानों पर 11 हजार केवीए के तार पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। छितौना विद्युत फिडर के तहत बिडहरा गांव में भी पेड़ गिरने से 11 हजार केवीए का तार टूट गया। नगर के रेलवे फिडर पर नीम का पेड़ गिरा है। विद्युत आपूर्ति रात 11 बजे से ही पूरी तरह से बाधित है। कई जगह विद्युत तार भी गिरे है। जेई हरिप्रताप प्रजापति अपने लाइनमैन की टीम के साथ सुबह से ही विद्युत आपूर्ति की बाधा दूर करने में लगे हैं।

एकसार पिपरौली गांव के मुख्य मार्ग पर 100 मीटर की दूरी में दो जगह सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है। स्कूली बस भी विलंब रही। कॉन्वेंट स्कूली की बसे भी जहां तहां जाम में फंसी रही।


R News Manch

Related Articles