बाइक के धक्के से एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
जीएमएएम कॉलेज में था 12 वीं का छात्र

बाइक के धक्के से एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
जीएमएएम कॉलेज में था 12 वीं का छात्र
टहल रहे युवकों को बाइक ने मारी टक्कर
चौकियां -नगरा मार्ग पर हुआ हादसा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना के चौकियां – नगरा मार्ग पर सोमवार की रात दस बजे तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से अमन आलम (19) की मौत हो गई। जबकि जुल्फेकर अली (19) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों दोस्त है और चौकियां मोड़ के निवासी हैं। घटना के समय खाना खाने के बाद दोनों साथ में घर से निकल मुख्य सड़क पर टहलकर वापस घर जा रहे थे। इस बीच अवाया पॉवर हाउस के पास नगरा से आ रही बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारकर बाइक सवार भी सड़क पर बाइक समेत गिर गया। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने अमन आलम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इधर मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। गांव में मातम सा छा गया है। प्रधान उमेश चौरसिया ने परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक जीएमएएम इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र था। जिसके मौत की सूचना पर मंगलवार को कालेज में शोक सभा का आयोजन किया गया और पठन पाठन निरस्त कर दिया गया। प्रिंसिपल मो. मोबिन ने छात्र के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।