
सिलेंडर फटने से झुलसी महिला की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान 10वें दिन तोड़ा दम
जीवन मौत के बीच झूल रहे है दो अन्य
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना के कड़सर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से गम्भीर रूप से झुलसी अनिता वर्मा (36) की सोमवार की देर रात मौत हो गई। महिला ने घटना के 10 वें दिन इलाज के दौरान मऊ अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसका शव मंगलवार को सुबह गांव में पहुंचा तो परिजनों के चीख पुकार से पूरे गांव में मातम सा छा गया। कड़सर गांव में 26 अगस्त को शाम 8 बजे खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया था। जिससे अनिता वर्मा (36), ससुर पन्नालाल वर्मा (70), सास मोतीसरी देवी (65), भूपेन्द्र वर्मा (34), अनिता वर्मा (36), आरती वर्मा (32) गम्भीर रूप से झुलस गए थे। जिन्हें सीयर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिनका ग्रामीणों की चंदा से मऊ अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस बीच एक की मौत हो गई। जबकि अन्य गृहस्वामी पन्नालाल वर्मा और उनके पुत्र भूपेंद्र वर्मा की हालत नाजुक बनी हुई हैं। जो जीवन मौत के बीच जूझ रहे हैं।