अधिवक्ताओं ने डीजीपी और प्रमुख सचिव का फूंका पुतला, पुलिस रही मुस्तैद
पेन ड्रॉप आंदोलन हुआ उग्र
अधिवक्ताओं ने डीजीपी और प्रमुख सचिव का फूंका पुतला, पुलिस रही मुस्तैद
पेन ड्रॉप आंदोलन हुआ उग्र
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में अधिवक्ता गोरख प्रसाद मौत प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं का पेन ड्रॉप आंदोलन मंगलवार को उग्र हो गया। अधिवक्ताओं ने हापुड़ और स्थानीय मामले को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में डीजीपी और प्रमुख सचिव का पुतला फूंका गया और पुलिस पर मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बरता की भी निंदा की।
पुतला दहन और धरना पर एकजुटता के साथ जमे रहे अधिवक्ता
पुतला दहन के बाद मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का धरना और सभा जारी रखा। जहां अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इस मौके पर अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के साथ मंत्री मुनेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद, राशिद कमाल पाशा, अमरजीत सिंह, सविता पटेल, राशिद अली, हरिंद्र राजभर, लालबहादुर सिंह, दिलीप कुमार जायसवाल, विशाल सिंह, सर्वजीत सिंह, देवेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश प्रजापति, लक्ष्मण पांडे, अतुल प्रकाश यादव, चंद्रदीप, कलिंद यादव, पिंकी सिंह, त्रिभुवन कुमार, परवेज आलम, अवधेश यादव, मोइन खान, जयप्रकाश यादव, चंदन गुप्ता, राजनारायण गुप्ता, संजीत गुप्ता, अनिल पाठक, बिरेंद्र बहादुर यादव, वीर बहादुर, राघवेंद्र और प्रेम प्रकाश समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें। आपको बता दें कि विगत 22 जुलाई को अधिवक्ता गोरखनाथ की रहस्यमय मौत हो गई थी। जिसकी बाइक घर से करीब सात किलोमीटर दूर नहर के पास मिली थी। जिसके खुलासा के लिए अधिवक्ताओं द्वारा तहसील परिसर में पिछले 27 दिन से अधिवक्ताओं द्वारा धरना जारी है। जिससे तहसील के सभी न्यायालय में न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा। हालांकि इसे लेकर कई बार सीओ रसड़ा और एसडीएम बेल्थरारोड ने अधिवक्ताओं संग वार्ता कर आंदोलन निरस्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सार्थक वार्ता नहीं हो सकी।