टीबी जैसी बीमारी से नहीं लड़ पाया नागेंद्र, सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या
पेड़ से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट और टार्च हुआ बरामद

टीबी जैसी बीमारी से नहीं लड़ पाया नागेंद्र, सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या
पेड़ से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट और टार्च हुआ बरामद
बलिया: टीबी जैसी बीमारी से नागेंद्र वर्मा नहीं लड़ पाया और सुसाइड नोट लिखकर कर आत्महत्या ली। घटना जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना क्षेत्र के कोइली मोहान ताल में हुई। रविवार की सुबह नागेंद्र वर्मा (40) ग्राम चंदाडीह निवासी का शव एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। युवक टीबी जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण अवसाद से ग्रसित था। जिसके पास से सुसाइड नोट और टार्च बरामद किया गया है। सुसाइड नोट पर नागेंद्र ने पेंसिल से लिखा था कि वह एमडीआर टीबी रोग से ग्रसित है। जिसके कारण वह स्वयं आत्महत्या कर रहा है। माना जा रहा है कि बीमारी के कारण अवसाद ग्रसित होने से ही वह आर्थिक तंगी के चलते रविवार की सुबह घर से निकला और घर से करीब एक किलोमीटर दूर ताल में एक नीम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटक गया और फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। इस घटना की खबर मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक नागेंद्र अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सभी भाई अलग अलग रहते है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का एक लड़का व एक लड़की है। पत्नी भी हर समय बीमार रहती है।