big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

बलिया में बर्निग ट्रेन बन पहुंची सूरत-छपरा एक्सप्रेस

अचानक ट्रेन में भरने लगा धुआं, तेज आवाज के साथ रुकी ट्रेन

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 28 Second

बलिया में बर्निग ट्रेन बन पहुंची सूरत-छपरा एक्सप्रेस

अचानक ट्रेन में भरने लगा धुआं, तेज आवाज के साथ रुकी ट्रेन

जनरल बोगी में भरा धुआं, मची अफरा-तफरी

मऊ-बलिया रेलखंड के कटियारी रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा

बलिया : मऊ से बलिया आ रही सूरत-छपरा एक्सप्रेस अचानक बर्निग ट्रेन बन गई और उसके जनरल बागी में धुआं भरने लगा। आग की लपटों को देख रतनपुरा के बाद मऊ बलिया रेलखंड के कटियारी रेलवे क्रासिंग के समीप ड्राइवर ने ट्रेन को अचानक रोक दिया। जिसके बाद यात्री कूदकर अपनी जान बचाने लगे। हादसा शनिवार की शाम लगभग 5 बजे के आसपास का है। सूरत-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में पहिया में घर्षण के कारण आग लगते ही इंजन के पास के दूसरे पैसेंजर बोगी में धुआं भरने लगा। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि ट्रेन चालक व गार्ड ने सूझ-बूझ से काम लिया। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने के बाद लगभग 45 मिनट विलंब से ट्रेन रसड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो सकी। हालांकि इस हादसे से ने ट्रेन के परिचालन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा।

सूरत-छपरा एक्सप्रेस डाउन 19045 सूरत से चलकर छपरा के लिए जा रही थी। ट्रेन रतनपुरा रेलवे स्टेशन से चली और कटियारी रेलवे क्रासिंग समीप जैसे ही पहुंची तो इसके इंजन से सटे दूसरी जनरल बोगी नम्बर 2023720 के पहिये में काफी घर्षण के कारण आग की चिंगारी निकलने लगा और इसका धुंआ यात्री बोगी में भरने लगा। चालक व गार्ड ने सूझ-बूझ से ट्रेन को तत्काल रोक दिया। इस दौरान बोगी में तेजी धुआं उठने लगा। अचानक हुई इस घटना से उस बोगी के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना शुरू कर दिए । जिसमें कुछ यात्री चोटिल भी हो गए। काफी प्रयास के बाद धुएं पर काबू पाया जा सका। लगभग 45 मिनट बाद ट्रेन रसड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने परे ट्रेन के गार्ड एस यादव ने बताया कि ब्रेक जाम हो जाने के कारण जनरल बोगी में तेजी से धुंआ निकलने लगा। इसकी सूचना पर ट्रेन के चालक ने संपर्क किया और कटियारी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन रोक दी गई। चालक के प्रयास के बाद धुएं पर नियंत्रण पा लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्री राजकुमार व शिवम ने बताया कि जनरल बोगी में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%