तहसीलदार और नायब तहसीलदार को डीएम ने थमाया स्पष्टीकरण नोटिस
मामला न्यायिक मामलों के धीमी सुनवाई का

तहसीलदार और नायब तहसीलदार को डीएम ने थमाया स्पष्टीकरण नोटिस, मामला न्यायिक मामलों के धीमी सुनवाई का
अधिवक्ता आंदोलन के कारण एक माह से न्यायालय का हड़ताल जारी
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के तहसीलदार और दो नायब तहसीलदार को डीएम ने स्पष्टीकरण नोटिस थमाया है। डीएम ने अधिकारियों को अपने सक्षम न्यायालय में अगस्त माह में न्यायिक मामलों के धीमी सुनवाई के कारण यह नोटिस जारी किया है। जिसके कारण तहसीलदार, बेल्थरारोड नायब तहसीलदार दीपक सिंह, भीमपुरा नायब तहसीलदार अनिल कुमार यादव को नोटिस जारी किया है। जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जबकि तहसील में अधिवक्ताओं के हड़ताल के कारण यहां पिछले करीब डेढ़ माह से न्यायिक कार्य ठप है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार को एक माह में कम से कम 100 वाद का निपटारा करना है लेकिन बेल्थरारोड नायब तहसीलदार न्यायालय द्वारा महज 38 वाद का ही निपटारा किया जा सका है। जबकि भीमपुरा नायब तहसीलदार द्वारा करीब 45 वाद का ही निपटारा किया गया। इधर अधिवक्ता गोरख प्रसाद के मौत प्रकरण की जांच को लेकर सभी अधिवक्ता पिछले करीब डेढ़ माह से न्यायालय का बहिष्कार कर आंदोलन पर है। जिसके कारण यहां के एसडीएम, नायब तहसीलदार और तहसीलदार न्यायालय का न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप है।