big breakingबलिया

लेखपाल और राजस्व अधिकारियों के खिलाफ पहुंची शिकायत, पैमाईश के लिए मांगा 20 हजार

समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियाद, 20 में नहीं निपटा एक भी मामला 

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 14 Second

लेखपाल और राजस्व अधिकारियों के खिलाफ पहुंची शिकायत, पैमाईश के लिए मांगा 20 हजार

समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियाद, 20 में नहीं निपटा एक भी मामला

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील सभागार में समाधान दिवस पर शनिवार को एसडीएम एआर फारूकी ने लोगों की फरियाद सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान 20 मामले पहुंचे लेकिन एक भी मामलों का निपटारा नहीं हो सका। अधिकांश मामलों में लोगों ने लेखपाल और राजस्व कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्राम सुपापाली निवासी हरि प्रसाद ने सार्वजनिक खड़ंजा रास्ता पर किए गए अवरोध को दूर करने की मांग की। पड़सरा नदौली ताजपुर गांव निवासी रामानंद, शिवानंद, शंभूनाथ, रविंद्र आदि ने क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बनाएं गए त्रुटिपूर्ण खतौनी को दुरुस्त करने की मांग की। कुशहा रसीदपुर गांव के अमरनाथ ने पैमाईश के लिए लेखपाल सुनील और रजिस्टार कानूनगो पर 20 हजार रुपया रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। पडसरा नदौली ताजपुर निवासी फातिमा ने अपने घर तक बिजली के लिए खंभा लगाने और चकरोड निर्माण करने की मांग की। औराईकला गांव निवासी मुसाफिर यादव ने आरोप लगाया कि घर तक बिजली के लिए बिजली विभाग के एसडीओ ने 25 हजार रुपया जमा करवाया लेकिन अब तक घर तक बिजली खंभा नहीं लगाया गया। बांसपार बहोरवा निवासी नजमा खातून में किरायेदारों से घर खाली कराने की मांग की। वहीं श्वेत गोंड ने एसटी का जाती प्रमाण पत्र के लिए फरियाद लगाया। बताया कि उसकी बहन और चाचा का जाती प्रमाण पत्र तो बना है लेकिन वह अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए पिछले 20 दिन से तहसील का चक्कर लगा रहा है। एसडीएम ने सभी मामलों में जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, एडीओ पंचायत राजेश यादव, सीयर सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह, एडीओ कॉपरेटिव शशांक सिंह, पूर्ति निरीक्षक मो गुफरान, सीओ चकबंदी शिवशंकर सिंह, राजस्व निरीक्षक विक्रम बहादुर सिंह, जैनुद्दीन जी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%