बलिया में एक माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा
नपं के एमआरएफ सेंटर फूंकने के मामले में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच नामजद

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना अंतर्गत हल्दीरामपुर गांव स्थित नगरपंचायत के एमआरएफ सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र) को फूंकने की घटना के करीब एक माह बाद शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद नगरपंचायत के सफाई नायक मनोज कुमार के लिखित तहरीर पर किया है।
मामले में गांव के पूर्व प्रधान राजाराम राजभर, रामाश्रय राजभर, बिंदु देवी, रणजीत समेत पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने और एमआरएफ सेंटर जलाने को लेकर गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नगरपंचायत प्रशासन ने कार्रवाई को सही ठहराया है लेकिन विलंब से हुए मुकदमा पर अफसोस जताया। घटना 31 मई की है लेकिन ईओ और नप चेयरमैन के गैर जनपद में होने के कारण मामले में आठ दिन बाद ही पुलिस को तहरीर दिया गया था लेकिन पुलिस मामले की जांच में कई दिन तक उलझी रही। नगरपंचायत चेयरमैन रेनू गुप्ता ने बताया कि नगरपंचायत की संपत्ति को दबंगई के बल पर क्षति पहुंचाया गया है। एमआरएफ सेंटर में मौजूद लाखों के कूड़े धूं धूंकर जल गए है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सफाई नायक मनोज कुमार ने बताया कि घटना विगत 31 मई की है। दबंगों द्वारा एमआरएफ सेंटर में कूड़ा डालने का पहले विरोध किया गया और फिर एमआरएफ सेंटर को जला दिया गया।