big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

सीयर ब्लॉक के निर्दल ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज

लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र को फोन पर दिया था धमकी, ऑडियो था वायरल

R News Manch

सीयर ब्लॉक के निर्दल ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज 

लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र को फोन पर दिया था धमकी, ऑडियो था वायरल

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक के निर्दल ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह पर उभांव थाना में धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तुर्तीपार गांव निवासी और लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र दीपक कन्नौजिया के शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। दीपक तुर्तीपार गांव के पूर्व राशन दुकानदार का पुत्र है और दलित है। जिसे मोबाइल फोन पर गांव में हो रहे निर्माण को रोकने के लिए धमकी दी गई थी। मुकदमे में जान से मारने की धमकी देने और दलित उत्पीड़न की गंभीर धाराएं लगी है। पीड़ित ने 23 मई को शिकायत किया था। 25 मई को मोबाइल फोन पर हुए बातचीत और धमकी देने का 2 मिनट 57 सेकेंड का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।


R News Manch

Related Articles