25 हजार के इनामी बदमाश का भीमपुरा में पुलिस ने किया हाफ इनकाउंटर
तमंचा के साथ गिरफ्तार, दूसरा बदमाश फरार

25 हजार के इनामी बदमाश का भीमपुरा में पुलिस ने किया हाफ इनकाउंटर, तमंचा के साथ गिरफ्तार, दूसरा बदमाश फरार
बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर चट्टी के पास शुक्रवार शनिवार की आधी रात को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश का हाफ इनकाउंटर किया। पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ बदमाश दीपक पासवान वार्ड नंबर 9 रेवती निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस एवं एक बाइक बरामद किया है। जबकि उसका दूसरा साथी बदमाश सतीश सैनी गठौली बांसडीह रोड निवासी, अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से निकल भागा।पुलिस ने दावा किया है कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार पर बैठे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे बिना रुके बाइक को पीछे मुड़ाकर खेतों की तरफ भागने लगे। जिनका भीमपुरा पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ किए गए जवाबी कार्यवाही में बदमाश दीपक पासवान को बांये पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
मामले की पुष्टि करते हुए बलिया एएसपी कृपाशंकर ने आधी रात के बाद डेढ़ बजे पूरी जानकारी दी है।