प्रवीण नारायण संग चार पर चोरी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
किरायेदार के दुकान से नगदी एवं सामान चुराने का आरोप
प्रवीण नारायण संग चार पर चोरी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
किरायेदार के दुकान से नगदी एवं सामान चुराने का आरोप
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के एक कमर्शियल कम्पलेक्स मालिक प्रवीण नारायण के साथ चार लोगों के खिलाफ उभांव थाना पुलिस ने चोरी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी। जिससे नगर में कम्पलेक्स मालिक के विवादों को लेकर तरह तरह की चर्चा तेज हो गई है। कम्पलेक्स मालिक पर अपने ही किरायेदार के दुकान में चोरी करने एवं दलित दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। दुकानदार अविनाश चंद्र ग्राम कमलसागर रामपुर मऊ निवासी के अनुसार वह पिछले 40 वर्ष से बाजार में किराए के दुकान में खाद्य सामग्री का सामान बेचता था। जबकि प्रवीण नारायण अक्सर अपने साथियों के साथ दबंगई करते थे और दुकान खाली करने का दबाव देते रहते थे। जबकि इसे लेकर बलिया न्यायालय में पहले से ही एक वाद लंबित है। बावजूद विगत 3 जुलाई की रात में प्रवीण नारायण ने अपने सहयोगियों के साथ चोरी से दुकान का ताला तोड़ दिया और उसमें रखा 60 हजार रुपया नगद एवं सारा सामान चुरा लिए। साथ ही दुकान में अपना ताला लटका दिया। अगले दिन इस संदर्भ में पूछने जाने पर पीड़ित को दलित होने के कारण गाली देते हुए जमकर धमकाया और सभी ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसकी शिकायत तत्काल उभांव थाना पुलिस एवं सीयर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों से की गई। लेकिन मामले में प्रवीण नारायण के प्रभाव में आकर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर 11 सितंबर को उभांव थाना पुलिस ने प्रवीण नारायण पुत्र सूर्य कुमार, आलोक कुमार पुत्र हरख चंद्र, कृष्ण कुमार पुत्र शिव शंकर एवं राजेश जायसवाल पुत्र स्वतंत्र सभी बेल्थरारोड निवासी के खिलाफ चोरी करने, धमकी देने एवं दलित उत्पीड़न के गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी।