big breakingक्राइमबलिया

प्रवीण नारायण संग चार पर चोरी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

किरायेदार के दुकान से नगदी एवं सामान चुराने का आरोप

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 39 Second

प्रवीण नारायण संग चार पर चोरी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

किरायेदार के दुकान से नगदी एवं सामान चुराने का आरोप

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के एक कमर्शियल कम्पलेक्स मालिक प्रवीण नारायण के साथ चार लोगों के खिलाफ उभांव थाना पुलिस ने चोरी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी। जिससे नगर में कम्पलेक्स मालिक के विवादों को लेकर तरह तरह की चर्चा तेज हो गई है। कम्पलेक्स मालिक पर अपने ही किरायेदार के दुकान में चोरी करने एवं दलित दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। दुकानदार अविनाश चंद्र ग्राम कमलसागर रामपुर मऊ निवासी के अनुसार वह पिछले 40 वर्ष से बाजार में किराए के दुकान में खाद्य सामग्री का सामान बेचता था। जबकि प्रवीण नारायण अक्सर अपने साथियों के साथ दबंगई करते थे और दुकान खाली करने का दबाव देते रहते थे। जबकि इसे लेकर बलिया न्यायालय में पहले से ही एक वाद लंबित है। बावजूद विगत 3 जुलाई की रात में प्रवीण नारायण ने अपने सहयोगियों के साथ चोरी से दुकान का ताला तोड़ दिया और उसमें रखा 60 हजार रुपया नगद एवं सारा सामान चुरा लिए। साथ ही दुकान में अपना ताला लटका दिया। अगले दिन इस संदर्भ में पूछने जाने पर पीड़ित को दलित होने के कारण गाली देते हुए जमकर धमकाया और सभी ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसकी शिकायत तत्काल उभांव थाना पुलिस एवं सीयर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों से की गई। लेकिन मामले में प्रवीण नारायण के प्रभाव में आकर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर 11 सितंबर को उभांव थाना पुलिस ने प्रवीण नारायण पुत्र सूर्य कुमार, आलोक कुमार पुत्र हरख चंद्र, कृष्ण कुमार पुत्र शिव शंकर एवं राजेश जायसवाल पुत्र स्वतंत्र सभी बेल्थरारोड निवासी के खिलाफ चोरी करने, धमकी देने एवं दलित उत्पीड़न के गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%