CBSE परीक्षा में सिफत फातिमा एवं शांतनु मौर्य NJPS के बने टॉपर
निर्मल जीवन पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

CBSE परीक्षा में सिफत फातिमा एवं शांतनु मौर्य NJPS के बने टॉपर
निर्मल जीवन पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के अतरौल इंदौली में संचालित निर्मल जीवन पब्लिक स्कूल का भी सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत फिसदी रहा। 12वीं की परीक्षा मे 92.3 प्रतिशत अंक पाकर सिफत फातिमा टापर रही। जबकि 10वीं में 94 प्रतिशत अंक के साथ शांतनु मौर्य स्कूल में अव्वल रहा। स्कूल प्रबंधक डा. श्याम बिहारी मौर्य एवं प्रिंसिपल मनीष कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक डा. श्याम बिहार मौर्य ने कहा कि परीक्षा परिणाम में मिलने वाले सिर्फ बेहतर अंक ही जीवन में सफलता का पैमाना नहीं होता। बल्कि एक बेहतर इंसान बनकर अपनी शिक्षा का देश एवं समाज के विकास में सकारात्मक योगदान देना आवश्यक होता है।