MMD पब्लिक स्कूल के विभा सिंह और शिवानी मौर्य रहे टॉपर
सीबीएसई परीक्षा में छात्राओं का दबदबा

MMD पब्लिक स्कूल के विभा सिंह और शिवानी मौर्य रहे टॉपर
सीबीएसई परीक्षा में छात्राओं का दबदबा
बलिया: सीबीएसई के 12 वीं और 10 वीं के परीक्षा में जनपद बलिया के अखोप ससना बहादुरपुर में संचालित एमएमडी पब्लिक स्कूल के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों में खुशी व्याप्त हो गई। 12 वीं में 93 प्रतिशत अंक पाकर विभा सिंह स्कूल में टॉपर रही। जबकि 10 वीं की परीक्षा में शिवानी मौर्य 94 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल हुई। 12 वीं में टॉपर विभा सिंह को 93 प्रतिशत, सोनम यादव 92 प्रतिशत एवं रागिनी मौर्य 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि 10 वीं में शिवानी मौर्य को 94 प्रतिशत, अंश सिंह 93 प्रतिशत, अंकिता मौर्य 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल में छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई उन्हें दिया गया। स्कूल चेयरमैन प्रतीक राज सिंह ने भी सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल चेयरमैन ने शिक्षकों को भी बधाई दिया और कहा कि 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम के बाद छात्र अब अपने आगे की पढ़ाई को और बेहतर करने के साथ ही कैरियर स्थापित करने को लेकर गंभीर हो जाएं। क्योंकि जिंदगी के इसी पड़ाव में ईमानदार मेहनत और निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है।