big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमधार्मिकबलियामनोरंजन
मेला में चरखी झूला को मिली अनुमति, चलने लगा चरखी झूला, जुटी भीड़
तीन दिन तक मेलार्थियों को मिली मायूसी
Read Time:1 Minute, 13 Second
सोनाडीह मेला में चरखी झूला को मिली अनुमति, चलने लगा चरखी झूला, जुटी भीड़
तीन दिन तक मेलार्थियों को मिली मायूसी
बलिया: जनपद बलिया में 6 अप्रैल यानी चैत्र रामनवमी से प्रारंभ होने वाले बेल्थरारोड के विख्यात सोनाडीह मेला में झूला चरखी के लिए प्रशासनिक अनुमति तीसरे दिन मंगलवार को 8 अप्रैल को हुआ। जिसके कारण तीन दिन तक हजारों मेलार्थियों को मेला में मायूस हो गए और बिना चरखी झूला का आनंद लिए ही लौट गए। मेला व्यवस्थापक कमेटी सदस्य डॉ. अच्युत प्रताप सिंह उर्फ सन्नी सिंह ने बताया कि 6 से 22 अप्रैल तक चलने वाले सोनाडीह मेला में चरखी झूला के लिए रात 10 बजे तक संचालन की प्रशासनिक अनुमति मिल गई है लेकिन सुरक्षा के नजरिए से मेला रात 9 बजे तक संचालित होगा।