सोनाडीह मंदिर में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया पूजन, सतर्क रहा डीएम और प्रशासनिक महकमा
सोनाडीह मंदिर में काम करने की अभी और है गुंजाइश, बढ़ेगी भव्यताः दुर्गा शंकर मिश्र

बलियाः यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रविवार की सुबह बलिया जनपद के बेल्थरारोड के विख्यात सोनाडीह मंदिर पहुंचे। जहा उन्होंने विख्यात मां भागेश्वरी परमेश्वरी मंदिर में मत्था टेका और विधिवत पूजन किया। जिसके बाद मंदिर और गांव का भ्रमण किया। उन्होंने सोनाडीह मंदिर परिसर में अब तक हुए जीर्णोद्धार कार्य की सराहना की। मंदिर की रंगाई, रंगीन इंटरलाकिंग की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि मंदिर में निर्माण कार्य करने की अभी और गुंजाइश है। जल्द ही इस मंदिर को और भव्यता दी जायेगी। यहां लगने वाले मेले को भी व्यापक किया जायेगा। उन्होंने सोनाडीह मंदिर से जुड़ने वाले सभी प्रमुख मार्ग के सड़कों का भी जल्द ही मरम्मत और निर्माण पूरा कराने का भरोसा दिया। मुख्य सचिव ने सोनाडीह मंदिर के पास पौधारोपण भी किया और इस गांव के राजकीय स्कूल से राष्ट्रीय फुटबाल और कबड्डी में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान कई ग्रामिणों से भी मुख्य सचिव ने सहजता से वार्ता की और गांव में हुए विकास की जानकारी ली। इस मौके पर डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम सीमा पांडेय, सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, बीडीओ मधुछंदा सिंह, जयप्रकाश यादव, निखिल प्रताप सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अपने पैतृक गांव मऊ जनपद के पहाड़ीपुर से सड़क मार्ग से सीधे सोनाडीह मंदिर पहुंचे। जिनके आगमन की सूचना पर पहले से ही डीएम और जनपद के आलाधिकारी पहुंच चुके थे। करीब एक घंटे तक सोनाडीह मंदिर परिसर और गांव में मुख्य सचिव की मौजुदगी के दौरान पूरा महकमा सतर्क रहा और मुख्य सचिव के लौटने के बाद राहत की सांस ली।
मुख्य सचिव के पिछले कई दिनों से सोनाडीह आने को लेकर लग रहे कयास के बीच रविवार को आखिरकार मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का आगमन हुआ तो ग्रामिणों में भी जबरदस्त खुशी व्याप्त हो गई। पिछले माह मार्च और अप्रैल माह में मुख्य सचिव के संभावित आगमन को लेकर यहां प्रशासनिक अमला पहले से ही सतर्क था। कई बार उनके आने की संभावित तिथियों को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई लेकिन व्यस्तता के कारण हर बार कार्यक्रम निरस्त हो गया था।