big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

भूमि विवाद में एक की मौत, बीडीसी समेत दो की हालत गंभीर

भीटा गांव के डेरा पर बरछा से किया हमला

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 11 Second

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के भीटा भुआरी गांव में शनिवार की देर रात डेरा पर मौजूद अनिल यादव (55) की बरछा से मारकर हत्या कर दी गई। जबकि बीडीसी शैलेंद्र यादव (30) और उदय भान (60) नामक पिता पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें देर रात सीयर सीएचसी से चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के समय तीनों भीटा गांव स्थित अपने डेरा पर मौजूद थे। इस बीच करीब 11 की संख्या में पड़ोसी गांव के गोलबंद लोगों ने हमला कर दिया। अचानक बरछा से हुए हमले में अनिल यादव मौके पर ही ढेर हो गया। अनिल के सर में बरछा सीधे आरपार हो गया। जबकि शैलेंद्र यादव और उदयभान को भी सर, हाथ, पैर और चेहरे में कई जगह बरछा लगा है। जिनका मऊ अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले के बाद सभी मौके से फरार हो गए। इधर हमले की सूचना मिलते ही गांव और परिजनों में कोहराम सा मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर उभांव थाना पुलिस भी पहुंच गई। आनन फानन में तीनों को तत्काल सीयर सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से मऊ ले जाने के दौरान रास्ते में ही अनिल यादव ने दम तोड़ दिया। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अनिल यादव गांव के बीडीसी शैलेंद्र यादव का चचेरा भाई था। जो गांव के डेरा पर अपने पिता उदयभान के साथ किसी मसले पर बातचीत कर रहे थे। जबकि अनिल यादव मवेशी को चारा दे रहे थे। इस बीच गोलबंद लोगों ने अचानक पहुंचकर बरछा से हमला कर दिया। घटना के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है। रविवार को छुट्टी से लौटे उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने सीधे घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से पूरी जानकारी ली और कार्रवाई का भरोसा दिया। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि हत्याकांड में दो लोगों को पूछताछ के लिए फिलहाल हिरासत में लिया गया है। जबकि मृतक के भाई के लिखित तहरीर पर सात नामजद समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। मृतक अनिल यादव की पत्नी नीलम देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उनके एक पुत्र और चार पुत्रियां है। इनमें तीन तीन पुत्री की शादी हो गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%