Read Time:1 Minute, 18 Second
बलियाः भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर दिनेश कुमार (35) ने आत्महत्या कर लिया। जिसका रेलवे ट्रैक पर बिखरे क्षत विक्षत शव को भीमपुरा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर ने बताया कि मृतक की पहचान फरदहा उर्फ पुरा गांव निवासी दिनेश पुत्र रामदरश के रुप में किया गया है। जो सोमवार की सुबह सात बजे के आसपास किडिहरापुर रेलवे स्टेशन के पास भटनी-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी। जिससे उसका एक हाथ और सर उसके धर से अलग हो गया और पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।