मां के मौत की जांच के लिए 12वीं के छात्र बेटे ने एसपी से लगाया गुहार, भेजा ज्ञापन
कहा नगरा एसओ पर नहीं है भरोसा, पुलिस कर रही लीपापोती
बलिया: जनपद बलिया के नगरा थाना के सरियांव मनोविर गांव में फंदे से लटक मां की हुई मौत को हत्या बताकर जांच करने के लिए 12वीं के छात्र बेटे ने एसपी से मदद मांगा है। बेटे ने सोमवार को एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग किया और नगरा एसओ की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाया है।
एसपी को भेजा ज्ञापन
अपनी मां के मौत की जांच को लेकर बेटे राहुल चौहान ने एसपी को लिखित ज्ञापन भेजा है और कार्रवाई की मांग किया है। राहुल चौहान ने कहा कि नगरा एसओ से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा नहीं है। घटना के 11 दिन बाद तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
8 सितंबर को फंदे में लटकता मिला था मां का शव
बेटे ने बताया कि उसकी मां पानमति देवी का 8 सितम्बर को घर मे ही संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटकता शव मिला था। नगरा पुलिस ने पांच पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया। मामले में पुलिस लीपापोती करने में लगी है। आरोप लगाया कि स्वजन ही उसकी मां को अक्सर प्रताड़ित करते थे और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई।