नवविवाहिता से मिलने पहुंचा प्रेमी, लोगों ने कुटाई के बाद करा दी शादी
प्रेमि संग रहने की जिद पर घंटों पंचायत के बाद मंदिर में कराई गई शादी
बलियाः प्यार अंधा होता है। इसे चरितार्थ करते हुए जमुआंव गांव में नवविवाहिता ने ससुराल में ही प्रेमी को बुला लिया। जहां परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया तो दोनों को जमकर कूटा और बाद में शादी करा दिया। दोनों के परिजनों की रजामंदी के बाद मंगलवार को चौकियां मोड़ पर दुर्गा मंदिर में शादी हुई तो लोगों की भीड़ जुट गई। जहां से नवविवाहिता अपने सिकंदरपुर निवासी प्रेमी के साथ नए आशियाना के लिए विदा हो गई। हालांकि प्रेमी के साथ शादी के समय पहला पति मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि गुजरात में प्राइवेट नौकरी कर रहे पति ने भी पत्नी की नई शादी के लिए हामी भर दिया है। सिकंदरपुर निवासी नवविवाहिता की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जमुआंव गांव में हुई थी। पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के बाद से ही ससुराल में नवविवाहिता के शादी पूर्व की प्रेम कहानी को लेकर पूरा परिवार परेशान था।
प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही नवविवाहिता
रात में परिजनों ने प्रेमी के साथ घर की बहू को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों प्रेमी युगल को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद सभी परिजन जुटे। मुहल्ले के लोगों ने भी दोनों की कुटाई कर दी। जिसके बाद सिकंदरपुर निवासी प्रेमी प्रेमिका के परिजनों को सूचना दी गई। जिनके साथ घंटों पंचायत हुआ। मंगलवार को पुलिस को सूचना दी गई और दोनों परिजनों की सहमति के बाद प्रेमी के साथ शादी कराने को सभी तैयार हो गए। मंगलवार को दोनों की चौकियां मोड़ पर मंदिर में शादी करा दी गई।