शहीद रामप्रवेश की 5वीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि
ब्लाक प्रमुख और जिपं सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
बलियाः देश की सुरक्षा के दौरान श्रीनगर के बनिहाल में हुए आतंकी हमले में शहीद बलिया के रामप्रवेश यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर मंगलवार को टंगुनियां गांव में सर्वदलीय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से किया गया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने शहीद रामप्रवेश के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पणकर श्रद्धांजलि अर्पित किया बताया।
ब्लाक प्रमुख और जिलापंचायत सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, जिलापंचायत सदस्य दिनेश यादव, हरेराम यादव और प्रधान महेश यादव ने देश की रक्षा में शहीद हुए रामप्रवेश यादव की वीरगाथा को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद की पत्नी चिंता देवी अपने पुत्र आयुष और आशिष को पकड़ कर फफक फफक कर रोने लगी। जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई और गांव के बेटे के गम का दर्द ताजा हो गया।
सर्वदलीय नेता और क्षेत्रवासी रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में शहीद के पिता लालबचन यादव, भाजयुमो नेता विनय सिंह, प्रवीण नारायण, कांग्रेस नेता मृत्युंजय शुक्ला, समाजवादी शिक्षक नेता आनंद यादव, गोल्डन यादव, राजकुमार, राजेश पासवान, रामशब्द, लल्लन यादव, संजय यादव, हिमांशु विक्की, प्रभु, सत्येंद्र यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।