सीयर ब्लाक प्रमुख और बीडीओ ने दिव्यांगजनों में बांटे दिव्यांग कृत्रिम उपकरण
63 दिव्यांगो को मिला ट्राई साइकिल, दो को ईयर मशीन और तीन को स्मार्ट स्टीक
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक पर मंगलवार को दिव्यांग सशक्तिकरण के तहत कृत्रिम उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया गया। जहां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह और बीडीओ मधु छंदा सिंह ने संयुक्त रूप से 63 दिव्यंगो के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। साथ ही तीन दिव्यांगो को स्मार्ट टेन और दो कान की मशीन दिया गया।
दिव्यांगजनों के लिए वरदान है सरकार की लाभकारी योजनाएं
ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने दिव्यांगजनो को समाज का प्रमुख अंग बताया और भाजपा सरकार में आयोजित ऐसे कार्यक्रम को दिव्यांगजनों के लिए वरदान बताया। बीडीओ मधुछंदा सिंह ने प्रत्येक दिव्यांग को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया।
जिला दिव्यांग अधिकारी समेत मौजूद रहे अनेक अधिकारी
समारोह में जिला दिव्यांग अधिकारी अशोक कुमार गौतम, सुशील कुमार तिवारी, विवेक कुमार, रामदेव, राजू, दया शंकर राय, कामेश्वर सिंह, ईरशाद, शशांक सिंह, मृत्युंजय राय, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सिंह, राकेश सिंह, प्रवीन्दर सिंह, रोजगार सेवक संघ उपाध्यक्ष यशवन्त मौर्या अनेक लोग मौजूद रहे। दिव्यांगजनों ने उपकरण पाकर प्रसन्नता जताई।